Aug 9, 2025 : Sanskrit week (Aug 6 – 12) Celebrated by Trust
In celebration of Sanskrit Week, the Shri Raghavendra Jyotish Sansthan Trust provided umbrellas to students at
Government Secondary School, Uttar Vahini. Mr. Avtar Singh, District Development Council member (DDC
Purmandal), attended as chief guest, while ZEPO Mr. Rashid Alam served as special guest for the occasion.
During the event, Mr. Avtar Singh commended the Trust for its contributions to social welfare and expressed gratitude
to the Trust's President and Founder, Dr. Chander Mouli Raina, for this commendable initiative. In his remarks, Mr.
Rashid Alam acknowledged the existence of numerous trusts across India and noted that some are established for
personal interests; however, he highlighted the distinctiveness of Shri Raghavendra Jyotish Sansthan Trust’s social
work and encouraged other organizations to similarly support underprivileged students for the broader benefit of
society and the nation. School Principal Mr. Raj Kumar Thapa also offered his perspectives and extended thanks to the
Trust. The Trust Secretary, Mr. Kusum Hindu, delivered a vote of thanks to the distinguished guests. The program was
facilitated by the Trust's General Secretary, Dr. Prakash Shastri, and was attended by local dignitaries and school
faculty members.
संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय उत्तर वाहिनी में श्री राघवेन्द्र ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट ने छात्र छात्राओं
को धूप और वर्षा से बचने के लिए छाते आबंटित किये गये। जिसमें जिला विकास परिषद् के सदस्य श्रीमान अवतार सिंह जी (DDC
Purmandal) मुख्यातिथि एवं ZEPO श्रीमान रशीद आलम जी विशिष्टातिथि थे।
इस कार्यक्रम में श्रीमान अवतार सिंह ने ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और और ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर
चन्द्रमौलि रैणा जी को इस नेक कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद कहा। ZEPO श्रीमान रशीद आलम जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि
समूचे भारत में ट्रस्ट तो बहुत हैं परन्तु कुछ ट्रस्ट लोगों ने मात्र अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए बनाये हैं उन्होने कहा कि श्रीराघवेन्द्र
ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का किया जाना अपने आप में अद्वितीय है और अन्य ट्रस्टों को गरीब
विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार कार्य किये जाने चाहिए जिससे समाज तथा देश का भला हो सके। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री
राज कुमार थापा जी ने भी अपने विचार रखे तथा ट्रस्ट का धन्यवाद किया। ट्रस्ट के सचिव श्री कुसुम हिन्दू जी ने आये हुए गणमान्य
अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के महामन्त्री डाॅ• प्रकाश शास्त्री जी ने किया । इस कार्यक्रम में गाँव के गणमान्य लोग एवं विद्यालय के
प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
Aug 9, 2025 : Sanskrit week (Aug 6 – 12) Celebrated by Trust
In celebration of Sanskrit Week, the Shri Raghavendra Jyotish Sansthan Trust provided umbrellas to students at Government Secondary School, Uttar Vahini. Mr. Avtar Singh, District Development Council member (DDC Purmandal), attended as chief guest, while ZEPO Mr. Rashid Alam served as special guest for the occasion.
During the event, Mr. Avtar Singh commended the Trust for its contributions to social welfare and expressed gratitude to the Trust's President and Founder, Dr. Chander Mouli Raina, for this commendable initiative. In his remarks, Mr. Rashid Alam acknowledged the existence of numerous trusts across India and noted that some are established for personal interests; however, he highlighted the distinctiveness of Shri Raghavendra Jyotish Sansthan Trust’s social work and encouraged other organizations to similarly support underprivileged students for the broader benefit of society and the nation. School Principal Mr. Raj Kumar Thapa also offered his perspectives and extended thanks to the Trust. The Trust Secretary, Mr. Kusum Hindu, delivered a vote of thanks to the distinguished guests. The program was facilitated by the Trust's General Secretary, Dr. Prakash Shastri, and was attended by local dignitaries and school faculty members.
संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय उत्तर वाहिनी में श्री राघवेन्द्र ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट ने छात्र छात्राओं को धूप और वर्षा से बचने के लिए छाते आबंटित किये गये। जिसमें जिला विकास परिषद् के सदस्य श्रीमान अवतार सिंह जी (DDC Purmandal) मुख्यातिथि एवं ZEPO श्रीमान रशीद आलम जी विशिष्टातिथि थे।
इस कार्यक्रम में श्रीमान अवतार सिंह ने ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और और ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर चन्द्रमौलि रैणा जी को इस नेक कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद कहा। ZEPO श्रीमान रशीद आलम जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समूचे भारत में ट्रस्ट तो बहुत हैं परन्तु कुछ ट्रस्ट लोगों ने मात्र अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए बनाये हैं उन्होने कहा कि श्रीराघवेन्द्र ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का किया जाना अपने आप में अद्वितीय है और अन्य ट्रस्टों को गरीब विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार कार्य किये जाने चाहिए जिससे समाज तथा देश का भला हो सके। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री राज कुमार थापा जी ने भी अपने विचार रखे तथा ट्रस्ट का धन्यवाद किया। ट्रस्ट के सचिव श्री कुसुम हिन्दू जी ने आये हुए गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के महामन्त्री डाॅ• प्रकाश शास्त्री जी ने किया । इस कार्यक्रम में गाँव के गणमान्य लोग एवं विद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।